रोई ना लिरिक्स इन हिंदी । Roi Na Hindi Lyrics
रोई ना लिरिक्स इन हिंदी । Roi Na Hindi Lyrics
रोई ना लिरिक्स इन हिंदी, रोई ना MP3 SONG, रोई ना लिरिक्स BY Nirmaan, Hindi Gana Video Song , Singer Of Roi Na Hindi Song Is Ninja, The Song Is Beautiful Sad Song Music Composed By Goldboyरोई ना लिरिक्स इन हिंदी
रोइ न जो याद मेरी आई वे
खुस रही आखँ न भर आई वे
क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया
सपना दोनों का चूर चूर हो गया
हो तेरी साथ रहें मेरी परछाई वे
रोइ न जो याद मेरी आई वे
खुस रही आखँ न भर आई वे
रोइ न जो याद मेरी आई वे
खुस रही आखँ न भर आई वे
तेरी गली से घर छोड़ के
दूसरे मोहल्ले में घर ले लिया
सुबह की अजान सुन के
नमाज की जगह पे तेरा नाम ले लिया
पर मेरी सुनी न अल्लाह गैर हो गया
और दुनिया का हमसे भी तो बैर हो गया
हो कही तनहा न रहे जावे भी
रोइ ना जो याद मेरी आई वे
खुस रही अक्खां न भर आई वे
वैसे तो ख्याल तूने अपना
मेरे बिना रखना सीखा ही नहीं
जब मेरे बिना रहना होगा
तूने तो वक़्त अभी सोचा ही नहीं
सहारा कोई दे तो एहसान ना लेना
दुःख पूछे जो कोई मेरा नाम ना लेना
हो जब जीते जी मै ना मर जाऊ वे
रोइ न जो याद मेरी आई वे
खुस रही आखँ न भर आई वे
क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया
सपना दोनों का चूर चूर हो गया
हो तेरी साथ रहें मेरी परछाई वे
Roi Na Hindi Song Credit
Song: Roi Na
album: Shiddat
Singer: Ninja
Music: Goldboy
Lyrics & Composition: Nirmaan